Monday, June 29, 2015

Case Studies of Mount Abu Tourist place

Mount Abu
Mount abu panorama view
Mount Abu view

माउंट आबु  राजस्थान  का एक प्रसिद् टूरीस्ट  पेलेस है । यह राजस्थान का एकमात्र पहाडी नगर है । यह अरावली पर्वत का सर्वोच शीखर , जैनीयो का प्रमुख तीर्थस्थान तथा राज्य का ग्रीष्मकालीन शैलावास है । यह राजस्थान के सिरोही जिले मैं स्थति अरावली की सबसे उच्च शिखर है इसका वातवरन बहुत ज्यादा मनोरम ।

Read More : Tourist Places of  Jaipur
विशेषता : यह हिंदु व जैन धर्म का प्रमुख स्थान है । यह  गर्मी से बचने के लिये राजस्थान का एक सुप्रसिद पर्यटन स्थल है 

यहा 2 जैन मंदिर है , एक एतीहासिक मंदिर और प्राक्रतिक खूबसूरती शेलानियो के लिये किसी स्वर्ग से कम     नही है । अगर हम पौराणीक कथाओ पर विश्वास करे तो यहा 33 करोड देवी देवता भ्रमन करते है । इसका नाम  हिमालय के पुत्र आरबुदा के नाम पर पडा । 
Read more : Tourist places of Udaipur
प्रमुख स्थल : जिस प्रकार एक भक्त अपने भगवान के बिना अधुरा होता है उसी प्रकार हर एक जगह अपने पर्यट्न स्थल के बिना  अधुरे होते है ।  
    

नक्की झील   :  माउंट आबु के बिच एक मनोरम और आकर्षक झील जो शर्दियो मे जम जाने के लिये प्रसिद है ये झील शेलानियो को इतना आकर्षित करता है कि शेलानी इंतजार करते है गर्मियो का ।
Nakki Lake

  

जैन मंदिर : एसा कहा जाता है कि जैन धर्म के 24 वे तीर्थ्न्कर महावीर जैन यहा घूमने गये थे तब से ही यह स्थान जैन धर्म के लिये पवित्र माना जाता है । इसके बाद ही यहा पे जैन धर्म के 2 मंदिर बनवाये गये । दिलवाडा का यह  मंदिर भव्य और सांस्क्र्तीक,  मूर्तीया  और भारतीय स्थापतीय कला का उत्कृष्ट उदाहरण है । 
Dilwara Temple Mount Abu
Dilwara Temple

    

अ‍ॅचलगढ किला : यह मनमोहक और आकऋषक किला है और यह दिलवाडा मंदिर से महज 8 किलोमीटर दूर है
  
Achal grah mount abu rajasthan
Achalgrah Fort

 गौमुख मंदिर : यह मंदिर हिंदू धर्म के लिए बहुत ही मान्य है ।  
 वन्यजीव अभ्यारण :   वहा का एकमात्र वन्यजीव अभ्यारण माउंट आबु वन्यजीव अभ्यारण 
Read more : Tourist Places of Ajmer
यहा केसे पहुचे : यहा के पर्वतीय मेदानी , मंदिर तो आपने जान लिये है लेकिन आप यहा पहुचेंगे केसे इसके लिये हम     आपको सडक, रेल और हवाइ जगह बता रहे है ।
    हवाइ जहाज से केसे पहुचे : यहा से निकटतम हवाइ अड्डा उदयपूर है 185 मिलोमिटर दूर है उदय्पूर से आप बस     सेवा ले सकते हो ।
    रेलवे से केसे पहुचे : निकटतम रेलवे स्टेशन है आबु रोड जो यहा से महज 28 किमी दूर है ।
    सडक से केसे पहुचे : राजस्थान परीवहन की बहुत सारी बसे यहा तक पहुचने की सुवीधा उपल्बद करवाती है 

Read more : Tourist places of Rajasthan
See amazing video of Mount Abu tourist places

अदर फोटोज :
dilwara temple

Nakki Lake

Toad Rock mount abu
Toad Rock Mount abu


         

0 comments:

Post a Comment